यूपी: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में बसपा ने एकमात्र बलिया की रसड़ा विधानसभा सीट जीतने में सफलता पाई है। यहां से बसपा के टिकट पर उमाशंकर सिंह ने तीसरी बार जीत हासिल की है। हालांकि यह जीत भी कड़े संघर्ष में 6585 मतों से मिली है। बसपा से प्रदेश के इकलौते विधायक उमाशंकर सिंह को लेकर जिले में तरह-तरह की चर्चाएं दिन भर होती रहीं।
शनिवार को सोशल मीडिया में उमाशंकर सिंह के भाजपा में जाने व उनके कैबिनेट में शामिल होने और बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा पार्टी से उन्हें निलंबित कर देने की अफवाहें छाई रहीं। उनके भाजपा में शामिल होने संबंधी सूचना सोशल मीडिया में तेजी फैलने के बाद उन्होंने संबंधित सोशल मीडिया फेसबुक एकाउंट को बंद करवाने के लिए पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है।
विधायक ने पत्र में कहा है कि एक फेसबुक एकाउंट से भ्रामक और आधारहीन सूचनाएं इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित की गई हैं। इस तरह की सूचना फैला कर जनता के बीच मेरी लोकप्रिय छवि को धूमिल करने की सोची समझी साजिश सुनियोजित एवं कूटनीतिक तरीके से रची जा रही है।
