आज महाराजगंज में सरदार बल्लभ भाई पटेल की पावन जयंती और राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर युवा हल्ला बोल महाराजगंज टीम ने रन फॉर रोजगार कैंपेन चलाया जिसमें सेना भर्ती की तैयारी कर रहे यूवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सोलह सौ मीटर की दूरी पूरे जोशो खरोश के साथ मात्र 4 मिनट 46 सेकेंड में पूरी की इसके लिए टीम युवा हल्ला बोल उन सबको बहुत-बहुत बधाई और और शुभकामनाएं देती है
साथियों आज रोजगार की जो दशा भारत में है वह इसके पहले कदापि नहीं थी युवा हल्ला बोल सेना की भर्ती कर रही युवाओं के सपनों को पूरा करने की दिशा में कुछ प्रयास कर रही है और उनकी आवाज शासन तक पहुंचाना चाहती है। हमारी सिर्फ एक ही मांग है महाराजगंज में सेना की भर्ती की जाए* जिससे जो युवा कहीं और जाकर सेना की भर्ती देख रहे हैं और कुछ यात्रा की थकान कर परेशानी आदि कारणों से सेलेक्ट नहीं हो पा रहे हैं वह अपने जिले में सेना की भर्ती हो और अपनी पूरी क्षमता के साथ उस में पार्टिसिपेट करके नौकरी प्राप्त करें। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष गोविंद मिश्रा जिला अध्यक्ष अशफाक खान
वरुण त्रिपाठी, आशीष सोनी, रफ़ीक़ अली ,किशन गुप्ता, अरुण गौतम, अरुण कन्नौजिया,जयेश पाठक ,आदि उपस्थित रहे।
