महराजगंज: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर आज पूरे जनपद में राष्ट्रीय एकता दिवस बड़े ही उत्साह और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। इसी क्रम में आज “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। हरी झंडी दिखाते ही “रन फॉर यूनिटी” में भाग लेने वाले सैकड़ों प्रतिभागी एकता के संदेश के साथ दौड़ पड़े।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में युवा, खिलाड़ी, पुलिसकर्मी, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर सरदार पटेल की एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण की भावना को सशक्त किया।
रन का उद्देश्य था — देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सौहार्द के प्रति जागरूकता बढ़ाना। कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई, जिसमें सभी ने भारत की एकता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लिया।
जनपद प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से कार्यक्रम की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के दौरान Chief Minister Office Uttar Pradesh एवं Yogi Adityanath Office के निर्देशानुसार “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को दोहराया गया।
कार्यक्रम के समापन पर अधिकारियों ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा —
“राष्ट्र की शक्ति उसकी एकता में है, और यही संदेश सरदार पटेल ने अपने जीवन से दिया था।”



