रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन 6 दिसम्बर को भारत की यात्रा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रपतिपुतिन 21वीं भारत-रूस शिखर बैठक और दोनोंदेशों के बीच नई दिल्ली में शामिल होंगे।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदमबागची ने आज बताया कि भारत को दिनभर सघन विचार-विमर्श की उम्मीदहै और उसी दिन शिखर बैठक सम्पन्न होगी। प्रवक्ता ने कहा कि भारत और रूस के रक्षामंत्री अंतर-सरकारी आयोग की सह-अध्यक्षता करेंगे।
