सचिन तेंदुलकर जन्मदिन: दुनिया के महानतम बल्लेबाज व क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को 49 साल के हो गए। 16 साल की उम्र में भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले सचिन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 24 साल के करियर में तेंदुलकर ने 664 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 34357 रन बनाए और 100 शतक लगाए।
सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट की दुनिया में दशकों तक राज किया है। दुनियाभर के कई दिग्गज क्रिकेटरों के साथ खेल चुके सचिन ने अपनी बल्लेबाजी से अपनी पहचान बनाई और विश्व क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी। क्रिकेट की जब भी बात आएगी तो सचिन तेंदुलकर का नाम लिए बगैर इसकी चर्चा हमेशा अधूरी रहेगी। सचिन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए आठ साल से ज्यादा हो गए लेकिन आज भी उनके नाम ऐसे कई रिकॉर्ड दर्ज हैं जिन्हें कोई तोड़ नहीं पाया।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले
एकदिवसीय या टेस्ट क्रिकेट, दोनों जगह सचिन के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने करियर में कुल 34357 रन बनाए। इसमें टेस्ट में 15921 रन और वनडे में 18426 रन बनाए।
सबसे ज्यादा 50 रन से अधिक की पारियां खेलने वाले
सचिन आज भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 रन से अधिक का स्कोर करने वाले क्रिकेटर हैं। उन्होंने कूल 264 बार यह कमाल किया है। इसमें 145 बार वनडे और 119 बार टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 50 रन से अधिक रन की पारी खेली है।
सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 664 मैच खेले। इसमें उन्होंने 200 टेस्ट मैच और 463 एकदिवसीय मुकाबले खेले। यह किसी भी क्रिकेटर द्वारा सबसे अधिक मैच खेलने का विश्व रिकॉर्ड है, जो आज भी सचिन के नाम दर्ज है।
वनडे में सबसे ज्यादा ‘मैन ऑफ द सीरीज’ व ‘मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड
सचिन ने अपने वनडे करियर में 15 बार मैन ऑफ द मैच सीरीज का अवॉर्ड जीता है। तेंदुलकर ने अपने एकदिवसीय करियर में 62 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता जो किसी भी क्रिकेटर की तुलना में सबसे अधिक है।
