नए साल की पूर्व रात्रि को जनता को सतर्क और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करते नजर आए सदर कोतवाली प्रभारी रवि राय!
महाराजगंज नए साल की पूर्व संध्या में सदर कोतवाल रवि राय मैं हमराही नगर में आने जाने वाले लोगों और आम जनों को लॉक डाउन के नियम का पालन करने और सुरक्षा संबंधी बातों को जनता से कहते हुए नजर आए! बताते चलें तो नववर्ष की पूर्व संध्या पर जगह-जगह पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित है, लेकिन इसी बीच रात के करीब 11:30 बजे सदर कोतवाल रवि राय अपनी गाड़ी से नगर में भ्रमण करते और माइक के द्वारा जनता को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को कहते हुए नजर आए! एरा न्यूज़ की टीम सबसे पहले नगर के तिराहे पर पहुंची तो वहां नगर चौकी इंचार्ज अभिषेक सिंह, उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह के साथ पूरी फोर्स तैनात मिली! उसके बाद एरा न्यूज़ की टीम निचलौल और चौक रोड चौराहे पर पहुंची तो वहां जेल चौकी इंचार्ज कमलेश सिंह मय हमराहीओं के साथ आने जाने वाले लोगों से पूछताछ करते नजर आए! इसी भी सदर कोतवाल रवि राय अपनी गाड़ी से पूरे नगर में लोगों को रात्रि कालीन लॉकडाउन का पालन करने के लिए कहते हुए नजर आये!