सलमान खान: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने साल 1998 में कथित रूप से काले हिरणों का शिकार किया था, जोधपुर के काकाणी गांव में किए इस काले हिरण के शिकार को लेकर सलमान खान तीन दशकों से जोधपुर कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं l इधर राजस्थान में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के हाथों 24 वर्ष पहले मारे गए काले हिरण का स्मारक बनाया जा रहा है।
बिश्नोई समाज के लोग काले हिरण (कृष्ण मृग) को पारंपरिक व धार्मिक रूप से पवित्र मानते हैं। पर्यावरण और वन्यजीवों की रक्षा के लिए मशहूर बिश्नोई समाज की तरफ से जोधपुर जिले के कांकाणी गांव में बनाए जा रहे स्मारक में काले हिरण की 800 किलो की मूर्ति लगाई जाएगी, जिसके सींग असली होंगे। इन्हें जंगल में प्राकृतिक रूप से मरने वाले हिरण के अवशेष से लिया गया है।
कांकाणी गांव में करीब सात बीघा जमीन में तैयार किए जा रहे स्मारक में एक अत्याधुनिक पशु बचाव केंद्र भी बनाया जा रहा है। यह स्मारक उसी स्थान पर बन रहा है, जहां सलमान खान ने काले हिरण की हत्या की थी। ग्रामीणों ने आपस में पैसा जुटाकर यह स्मारक तैयार करने का फैसला किया है। स्मारक में लगाई जाने वाले कृष्ण मृग की मूर्ति तैयार की जा चुकी है, जिसे जोधपुर के शिल्पकार शंकर ने 15 दिन में तैयार किया है।
फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान जोधपुर में सलमान खान ने 26 से 28 सितंबर, 1998 के दौरान भवाद और मथानिया गांव में दो हिरणों की हत्या की थी। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 51 के हिरणों की हत्या के जुर्म में सलमान को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है। वह फिलहाल जमानत पर है। इस मामले में अभिनेता सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्र भी आरोपी थे, लेकिन उन्हें सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया।
