India

समीर वानखेड़े फर्जी सर्टिफिकेट मामला : वानखेड़े पहुंचे दिल्ली के एससी आयोग, अधिकारियों को सौंपे दस्तावेज, नवाब मलिक के आरोप से थे परेशान

समीर वानखेड़े फर्जी सर्टिफिकेट मामला : क्रूज ड्रग्स मामले में आर्यन खान को गिरफ्तार करने वाले एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े के गर्दन पर तलवार लटकी पड़ी थी, अब उन्हें खुद जगह-जगह चक्कर लगाना पड़ रहा है। दरअसल, महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक द्वारा फर्जी सर्टिफिकेट रखने का आरोप लगाने के बाद वानखेड़े सोमवार को दिल्ली के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग पहुंचे हैं, जहां उन्होंने वहां मौजूद अधिकारी को अपना दस्तावेज सौंप दिया है।

वहीं दस्तावेज सौंपने के बाद उन्होंने कहा कि आयोग ने जो भी तथ्य और दस्तावेज मांगे हैं, उन्हें आज उन्हें उपलब्ध करा दिया गया है। मेरी शिकायत का सत्यापन किया जाएगा और जल्द ही आयोग के अध्यक्ष इस पर जवाब देंगे।

वहीं इस मामले पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलदर ने कहा है कि समीर वानखेड़े ने जो काम किया है वह एनसीबी के लिए गर्व की बात है। वानखेड़े ने हमेशा ईमानदारी से काम करने की कोशिश की जिसके चलते वह राजनीतिक तूफान के फंस गए। उन्होंने कहा कि वानखेड़े पर व्यक्तिगत आरोप लगाना गलत है।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष विजय सांपला ने कहा कि एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों का महाराष्ट्र सरकार द्वारा सत्यापन किया जाएगा। यदि दस्तावेज वैध पाए गए तो कोई उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकता।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top