सरयू नहर परियोजना: यूपी चुनाव 2022 में चुनावी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। यूपी चुनाव का समय पास आते-आते हर दिन नए समीकरण देखने को मिल रहे हैं हर पार्टी अपने किये कामों को गिनाने मे लगी हुई है, इसी क्रम में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि सरयू नहर परियोजना का काम सपा सरकार में तीन चौथाई पूरा हो गया था। बाकी का काम कराने में भाजपा सरकार ने पांच साल का समय लगा दिया।
उन्होंने कहा कि सपा के समय तीन चौथाई बन चुकी ‘सरयू राष्ट्रीय परियोजना’ के शेष बचे काम को पूर्ण करने में उप्र भाजपा सरकार ने पांच साल लगा दिए। 2022 में फिर सपा का नया युग आएगा… विकास की नहरों से प्रदेश लहलहाएगा!
आज 11 दिसंबर को पूर्वांचल के नौ जिलों (बहराईच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर और महराजगंज) के लाखों किसानों को एक बड़ी सौगात दे दी है, गोंडा सहित नौ जिलों के किसानों के लिए यह परियोजना एक वरदान साबित होगी।
जिले में 808 किलोमीटर लंबी इस नहर योजना से किसानों को महंगी सिंचाई की परेशानी से प्रभावी तौर पर छुटकारा मिलेगा। गोंडा जिले में यह सरयू नहर बहराइच से होकर प्रवेश करेगी। एक-दो गैप को छोड़कर परियोजना का कार्य लगभग पूरा है। पीएम मोदी इस सौगात को देश को समर्पित किये।
