मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के कैबिनेट विस्तार पर मुहर लग ही गई. सीएम चन्नी ने पार्टी के नेता राहुल गांधी से चर्चा के बाद अपने मंत्रिमंडल में शामिल होनेवाले मंत्रियों के नामों को अंतिम रूप दे दिया है. बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी, जिन्होंने सोमवार को मुख्यमंत्री का पदभार संभाला था, कैबिनेट में बदलाव पर चर्चा करने के लिए अपनी शपथ लेने के बाद से तीन बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं और अब जाकर अपने कैबिनेट का विस्तार 26 सितंबर को करेंगे. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक चन्नी की कैबिनेट में सात नए लोग शामिल किए जाएंगे, लेकिन वहीं उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह के करीबी पांच मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. वे सभी पूर्व सीएम अमरिंदर के वफादार माने जाते हैं.