*रिपोर्टर बाबू खान ERRA,News National Team,*
बहराइच 20 जुलाई। ईदुज्जुहा (बकरीद) के त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा थानावार मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गयी है जो अपने-अपने सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के प्रति उत्तरदायी होंगे। त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए क्षण-प्रतिक्षण की सूचना प्राप्त करने के लिए कलेक्ट्रेट दैवीय आपदा परिसर में कन्ट्रोल रूम की स्थापना भी की गयी है जिसका दूरभाष नम्बर 05252-230132 है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के लिए जिला विकास अधिकारी व तहसीलदार सदर राज कुमार बैठा, थाना कोतवाली देहात के लिए बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सुभाष चन्द्र सरोज, थाना क्षेत्र दरगाह के लिए परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह व जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, थाना रिसिया के लिए बीडीओ रिसिया रवि शंकर प्रधान व जिला सेवा योजन अधिकारी संजय कुमार, थाना खैरीघाट के लिए बीडीओ शिवपुर वीरेन्द्र यादव व सहा.चक.अधि. जीतेन्द्र प्रसाद, थाना जरवल के लिए बीडीओ जरवल आशाराम वर्मा व सहा.अ.लघु सिचाई. मंशाराम मौर्य तथा थाना कैसरगंज के लिए बीडीओ कैसरगंज एस.के सिंह व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
इसी प्रकार थाना मोतीपुर के लिए बीडीओ मिहींपुरवा चन्द्रशेखर प्रसाद व अधि. अभि. नलकूप खण्ड नानपारा हरिओम वर्मा, थाना नवाबगंज के लिए बीडीओ नवाबगंज शैलेन्द्र कुमार सिंह व अधि. अभि. सरयू नहर खण्ड-4 सुरेश कुमार, थाना कोतवाली नानपारा के लिए बीडीओ बलहा रंजन लाल गुप्ता व आबकारी निरीक्षक अरविन्द सिंह, थाना पयागपुर के लिए अधि. अभि. सरयू नहर खण्ड-3 राकेश कुमार व जिला उद्यान अधिकारी पारसनाथ, थाना बौण्डी के लिए बीडीओ तेजवापुर चन्द्र भूषण यादव व सहा.चक.अधि. राम कुमार वर्मा, थाना विशेश्वरगंज के लिए बीडीओ विशेश्वरगंज अमित मिश्रा व अधि. अभि. नलकूप खण्ड कमलेश कुमार तथा थाना रूपईडीहा के लिए अधि. अभि. सरयू नहर खण्ड प्रथम अशोक कुमार व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय चौधरी को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
इसी प्रकार थाना सुजौली के लिए अधि.अभि. स.न.ख. नानपारा मो.न. अनिल कुमार गुप्ता व सह.अभि. नलकूप खण्ड बहराइच उदय प्रताप सिंह, थाना कोतवाली मूर्तिहा के लिए सह..अभि. स.न.ख. प्रथम बहराइच हिमगिरी यादव व सह. अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड 1 श्री चौधरी, थाना हरदी के लिए बीडीओ महसी सरयू प्रसाद सिंह व सह. अभि. सरयू नहर खण्ड 5 देवेन्द्र सिंह, थाना हुजूरपुर के लिए उपायुक्त उद्योग मोहन कुमार शर्मा व सह. गन्ना विकास समिलि लि.राजेश कुमार, थाना रानीपुर के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी आर.पी. सिंह व जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, थाना रामगांव के लिए कृषि रक्षा अधिकारी आर.डी. वर्मा व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक मनोज कुमार उपाध्याय तथा थाना फखरपुर के लिए जिला गन्नाधिकारी शैलेश कुमार मौर्य व अधि. अभि. सरयू नहर खण्ड-5 दिनेश कुमार व मटेरा के लिए सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह व व परियोजना अधिकारी नेडा सुरेन्द्र कुमार को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
इसके अलावा जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक निबन्धक सहकारी समिति नवीन शुक्ला, सचिव कृषि उत्पादन मण्डल समिति डी.पी सिंह, अधि.अभि. ग्रामीण अभियंत्रण विभाग ज्ञानेन्द्र कुमार व जिला समाज कल्याण अधिकारी नलिन राज को रिज़र्व मजिस्ट्रेट नामित किया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर मजिस्ट्रेट व उप जिला मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर से समन्वय बनाये रखते हुए 21 जुलाई 2021 को ईदगाह, सलारगंज व ईदगाह दरगाह शरीफ सहित सम्पूर्ण नगर क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था के निमित्त सतर्क दृष्टि रखेंगे तथा इसी क्रम में दिनांक 21, 22 व 23 जुलाई 2021 को समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेटों से शान्ति व्यवस्था के निमित्त क्षण-प्रतिक्षण की स्थिति का जायज़ा लेते रहेंगे।
नगरीय क्षेत्र से सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेटों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे नगर क्षेत्र में स्थित जामा मस्जिद, नानपारा मस्जिद, चौकी चैक मस्जिद, छावनी चैराहा मस्जिद, शीशे वाली मस्जिद, बम्बईया मस्जिद, छोटी तकिया मस्जिद व बड़ी तकिया मस्जिद, मस्जिद चैहट्टा खत्रीपुरा, मोती मस्जिद, मुनसरी मस्जिद, शखैय्यापुरा तथा शीशे वाली मस्जिद मंसूरगंज आदि स्थलों पर भ्रमणशील रहकर शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे। इसके अतिरिक्त दिनांक 21, 22 व 23 जुलाई 2021 तक शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने की भी पूर्ण जिम्मेदारी निभायेंगे।
इसी प्रकार अपर जिला मजिस्ट्रेट को तहसील नानपारा, मिहींपुरवा (मोतीपुर) व महसी तथा मुख्य राजस्व अधिकारी को तहसील सदर बहराइच, कैसरगंज, व पयागपुर के लिए सुपर ज़ोनल मजिस्ट्रेट नामित किया गया है जो अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण से समन्वय बनाये रखते हुए शान्ति व्यवस्था के मद्देनज़र कड़ी निगरानी रखेंगे।
इसके अलावा समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्र में आवश्यकतानुसार अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारियों से समन्वय बनाये रखते हुए शान्ति व्यवस्था के निमित्त पूरी सतर्कता रखेंगे। समस्त तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष व पुलिस क्षेत्राधिकारी से सम्पर्क बनाये रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था के निमित्त पूर्ण रूप से बकरीद त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उत्तरदायी होंगे। यह भी निर्देशित किया जाता है कि तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट में से किसी अधिकारी के स्थानान्तरित अथवा अवकाश पर होने की दशा में उनके स्थान पर प्रतिस्थानी/पदीय दायित्वों का निर्वहन करने वाले अधिकारी द्वारा मजिस्ट्रेट ड्यूटी का भी निर्वहन किया जायेगा। इस निमित्त सभी मजिस्ट्रेट कड़ी सतर्कता बनाये रखेंगे तथा अपने-अपने सेक्टर की वस्तुस्थिति से कन्ट्रोल रूम को भी अवगत कराते रहेंगे।