–आई.आई.सी. कैंप बिजनौर में कुलदीप यादव कविता प्रतियोगिता में प्रथम
-कंधे पर सीनियर कैडेट कवच लगाकर किया सम्मानित
सिंदुरिया
गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय 102 बटालियन एन.सी.सी. के सीनियर कैडेट कुलदीप यादव ने ऑल इंडिया यूपी गंगा ट्रैकिंग कैंप थर्ड बिजनौर में द 18 से 25 नवंबर, 2024 तक किसान इंटर कॉलेज मंडावली बिजनौर में प्रतिभा किया। वहाँ पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया। उक्त कैंप के दौरान चौधरी चरण सिंह, मध्य गंगा बैराज, विदुर कुटी, हस्तिनापुर पांडवों की राजधानी तथा हैदरपुर वेटलैंड का भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य लेफ्टिनेंट डॉ. रामपाल यादव ने सीनियर कैडेट को मेडल पहनाया एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया। साथ ही महाविद्यालय के 20 कैडेट्स में सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप में सीनियर कैडेट अवनीश यादव को चुना गया जिसमें उनके कंधे पर सीनियर कैडेट कवच लगाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।