राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी के मुखर विरोधी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ऐसी बात कही जिस पर एकदम से यकीन नहीं हुआ. उन्होंने सार्वजनिक मंच से गृहमंत्री अमित शाह और फिर RSS की तारीफ कर दी. हमेशा संघ और बीजेपी का विरोध करने वाले दिग्विजय की बात सुनकर सुनने वाले भी एक बार तो चौंक ही गए.
राजधानी भोपाल में नर्मदा परिक्रमा पर लिखी किताब के विमोचन कार्यक्रम के समय पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ना केवल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भी खुलकर तारीफ की. हालांकि उन्होंने ये तारीफ अपनी नर्मदा परिक्रमा के दौरान संघ और बीजेपी से मिले सहयोग के लिए की.