यूपी: उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल किया है। सोमवार को सात आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। आईपीएस अपर्णा गौतम को पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ नियुक्त किया गया है। अभी तक वह मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ में एसपी के पद पर तैनात थीं। प्रदेश में किसी भी जिले के एसपी व एसएसपी को नहीं बदला गया है।
आईपीएस रुचिता चौधरी को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती दी गई है। इसके पहले कमिश्नरेट लखनऊ में पुलिस उपायुक्त के पद पर सेवाएं दे रही थीं। आईपीएस मो. नेजाम हसन को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है। इसके पहले वह पुलिस अधीक्षक/उप निदेशक यातायात लखनऊ के पद पर तैनात थे।
आईपीएस अष्टभुजा प्रसाद सिंह को पुलिस अधीक्षक/उप निदेशक यातायात लखनऊ के पद पर नियुक्ति दी गई है। अभी तक वह मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, लखनऊ में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे।
सोमवार दोपहर तीन और आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए। कानपुर अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरी फायर सर्विसेज में डीआईजी बने। अभिसूचना मुख्यालय में एसपी सुरेश राव आनंद राव कुलकर्णी को प्रभारी अपर पुलिस आयुक्त कानपुर बनाया गया है। वह पहली जनवरी को डीआईजी बनेंगे। मुख्यालय पर तैनात मुनिराज जी को एसपी अभिसूचना बनाया गया है।
