कर्नाटक: कर्नाटक के हुबली में गांजा बेचने के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। खबरो के मुताबिक पुलिसकर्मियों ने अपनी सूचना के आधार पर दो स्मगलरों को पकड़ा था और उससे लगभग एक किलो गांजा जब्त किया और फिर पूछताछ की प्रक्रिया के बाद रिश्वत लेकर दोनों आरोपियों को छोड़ दिया। लेकिन कुछ देर बाद ही सभी पुलिसकर्मियों ने गांजा को दूसरे व्यापारी को बेच दिया।
इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए हुब्बाली सिटी पुलिस कमिश्नर लब्हु राम ने डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) के रामाराजन को इस मामले में जांच करने के आदेश दे दिया। हर स्तर से जांच के बाद डीसीपी ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट के आधार पर एक इंस्पेक्टर और महिला कॉन्स्टेबल समेत सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
