सीतापुर : गुरुवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि- भारत की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ी है। अब भारत एक मजबूत देश बन चुका है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं। पुलवामा कांड की याद दिलाते हुए कहा कि हम जरूरत पड़ने पर दुश्मन के घर में भी घुसकर मुंहतोड़ जवाब देने की हिम्मत रखते हैं।
वे गुरुवार को सीतापुर के नैमिषारण्य की महत्ता और कैप्टन मनोज पांडेय की शहादत को नमन करते हुए रक्षामंत्री ने भाषण की शुरुआत की। सीतापुर के ग्रास फार्म पर अवध क्षेत्र के 15 जिलों के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में उन्होंने अलग-अलग जिलों से आए बूथ अध्यक्षों को 2022 के विधानसभा चुनाव में बूथ जिताने का मंत्र दिया।
