India

आईपीएस दीक्षांत : महिला अधिकारी द्वारा परेड का नेतृत्व करने का अकादमी के इतिहास में मिला छठा मौका

आईपीएस दीक्षांत : भारतीय पुलिस सेवा के नए ट्रेनी अधिकारियों की सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (एसवीपीएनपीए) की दीक्षांत परेड शुक्रवार को होगी और महिला अधिकारी द्वारा परेड का नेतृत्व करने का यह अकादमी के इतिहास में छठा मौका है। दीक्षांत परेड का नेतृत्व लगातार तीसरे साल महिला अधिकारी करेगी।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोवाल आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

पहले चरण के प्रशिक्षण और पासिंग आउट परेड के बाद यह अधिकारी अगले तीन महीने में देश के विभिन्न पुलिस स्टेशनों पर चार्ज लेंगे। इसके बाद सभी अकादमी लौटेंगे और दूसरे चरण का प्रशिक्षण पूरा करेंगे। अकादमी में हुए प्रशिक्षण में इन अधिकारियों को एके 47, स्नाइपर शूटिंग, रॉकेट लॉन्चर आदि चलाना भी सिखाया गया। इस बार 149 अधिकारियों में से 90% ने शार्प शूटर का दर्जा हासिल किया।

अकादमी निदेशक अतुल करवाल ने बताया कि यह आईपीएस अधिकारियों का 73वां बैच है। परेड में कुल 149 प्रोबेशनर अधिकारी शामिल होंगे। इनमें 132 आईपीएस ट्रेनी और 17 विदेशी ट्रेनी अधिकारी हैं। 2020 के इस बैच में कुल 27 महिला आईपीएस अधिकारी और चार विदेशी महिला अधिकारी हैं।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top