मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा मोहना पुर के बगहिया टोले में मेन चौराहे पर ही अदालत के घर से बंसराय के घर तक दो साल से नाली का स्लैब टूटा है। जिसपर आज तक कोई भी जिम्मेदार ब्यक्ति ध्यान नहीं देना उचित समझा। आते दिन कोई बच्चा या बुजुर्ग गिर ही जाता है । जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से है जिसमें अदालत,बंसराज, प्रेमदास, अरविन्द, तेजू आदि।
