महराजगंज: नगरपालिका परिषद महाराजगंज के चिउरहा वार्ड में घटी हृदयविदारक घटना ने पूरे जनपद को झकझोर दिया है। 12 वर्षीय हिमांशु चौधरी का अपहरण कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने घटना का संज्ञान लेते हुए अपराधियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
पीड़ित परिवार से मिलने समाजवादी पार्टी के भावी प्रत्याशी निर्मश मंगल, पूर्व मंत्री सुशील कुमार, जिलाध्यक्ष विद्यासागर सहित अनेक समाजवादी साथी पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया।
इस दौरान नेताओं ने सरकार से घटना की उच्चस्तरीय एसआईटी जांच कराने, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की।
समाजवादी नेताओं ने इस पूरे प्रकरण से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी अवगत कराया है और कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।


