कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे। प्राचार्य ने पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रेरणादायक शब्द विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगे
महराजगंज, 13 अक्टूबर 2025 जवाहर नवोदय विद्यालय, महराजगंज में आज आयोजित एक विशेष समारोह में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विद्यालय के उत्कृष्ट और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह में संबोधित करते हुए एसपी सोमेंद्र मीना ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और मेहनत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य इन प्रतिभाशाली युवाओं के हाथों में है और अपने समर्पण व लगन से वे समाज और राष्ट्र दोनों को गर्व महसूस करा सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, कठिन परिश्रम और नैतिक मूल्यों के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका प्रेरणादायक संबोधन विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शन का कार्य करेगा।






