



महराजगंज, 10 नवम्बर 2025
जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेंद्र मीना ने सोमवार की देर शाम आनंदनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की गहन चेकिंग भी कराई गई।
एसपी ने स्टेशन परिसर में एंट्री व एग्जिट प्वाइंट, टिकट घर, प्लेटफॉर्म आदि स्थानों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा मानकों का जायजा लिया। उन्होंने स्टेशन मास्टर से रेलगाड़ियों की समय-सारिणी एवं प्लेटफॉर्मों की संख्या के बारे में जानकारी प्राप्त की। स्टेशन मास्टर ने बताया कि स्टेशन पर कुल तीन प्लेटफॉर्म हैं, जिन पर नियमित रूप से ट्रेनों का परिचालन होता है।
एसपी ने आरपीएफ और जीआरपी अधिकारियों से वार्ता करते हुए निर्देश दिया कि प्लेटफॉर्मों पर अनावश्यक भीड़ एकत्र न होने दें। किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी फरेंदा अनुरुद्ध कुमार, थाना प्रभारी फरेंदा योगेंद्र कुमार राय सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।