India

विशेष यात्रा: आगामी 2-4 मई से जर्मन, डेनमार्क और फ्रांस के आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे पीएम मोदी, करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

यात्रा: अगले सप्ताह 2-4 मई से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन यूरोपीय देशों जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे। साल 2022 में प्रधानमंत्री की यह पहली विदेश यात्रा होगी। विदेश मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई। बर्लिन में प्रधानमंत्री जर्मनी के फेडरल चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।

मंत्रालय ने कहा कि यह यात्रा व्यापक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और सरकारों के लिए क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान- प्रदान करने का एक अवसर होगा। प्रधानमंत्री जर्मनी के बाद डेनमार्क के प्रधानमंत्री मैट फ्रेडरिक्सन के न्योते पर कोपेनहेगन जाएंगे, जहां वे दूसरे इंडिया-नॉर्डिक समिट में हिस्सा लेंगे।

चार मई को भारत लौटने से पहले मोदी फ्रांस में दूसरी बार चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बने इमैनुएल मैक्रों से मिलेंगे। पीएम मोदी का यह यूरोप दौरा इस लिहाज से भी अहम माना जा रहा है कि यूरोप लगातार भारत से रूस पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए कहता रहा है।

Most Popular

To Top