महाराजगंज के जिलाअस्पताल के डॉक्टर विशाल चौधरी के प्राइवेट हॉस्पिटल की कहानी

जैसा की आप लोगो को पता होगा की उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश की स्वास्थ व्यवस्था को सुधार ने में लगी हुए है परन्तु डॉ विशाल चौधरी जैसे डॉ इनकी मनसा पे पानी फेरने को तैयार बैठे है आप को बताते चले की डॉ विशाल चौधरी का अपना प्राइवेट हॉस्पिटल है जो की धवल पालीक्लिनिक के नाम से मुख्यालय से चंद मिनटों की दुरी पर है जहा डॉ साहब सुबह 8:30 am से 9:30 am तक मिलते है फिर सायं 2:00 pm से 6:00 pm तक मिलते है जैसा की विडियो में इनके स्टाफ द्वारा बताया गया है|

समाज में जब तक ऐसे डॉ रहेंगे तब तक हमारे प्रदेश की सरकार जितने भी जतन कर ले सरकार की मंशा कभी पूरी नहीं होगी, क्या इन डॉ साहब पे किसी का नहीं चलता की ये बेखौफ प्राइवेट प्रक्टिस कर रहे जब की सरकार इनको नॉन प्रैक्टिस भत्ता भी देती है ताकि ये सरकारी अस्पताल में गरीब मरीजो या जरुरत मंद लोगो का इलाज करे , लेकिन डॉ साहब को मरीजो का दोहन करने से फुर्सत नहीं |

अब देखना यह है की इस खबर के बाद डॉ साहब पे क्या आलाधिकारी कार्यवाही करते है ताकि समाज में ऐसे डॉ को सबक मिल सके