Crime

महाराजगंज के जिलाअस्पताल के डॉक्टर विशाल चौधरी के प्राइवेट हॉस्पिटल की कहानी

जैसा की आप लोगो को पता होगा की उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश की स्वास्थ व्यवस्था को सुधार ने में लगी हुए है परन्तु डॉ विशाल चौधरी जैसे डॉ इनकी मनसा पे पानी फेरने को तैयार बैठे है आप को बताते चले की डॉ विशाल चौधरी का अपना प्राइवेट हॉस्पिटल है जो की धवल पालीक्लिनिक के नाम से मुख्यालय से चंद मिनटों की दुरी पर है जहा डॉ साहब सुबह 8:30 am से 9:30 am तक मिलते है फिर सायं 2:00 pm से 6:00 pm तक मिलते है जैसा की विडियो में इनके स्टाफ द्वारा बताया गया है|

समाज में जब तक ऐसे डॉ रहेंगे तब तक हमारे प्रदेश की सरकार जितने भी जतन कर ले सरकार की मंशा कभी पूरी नहीं होगी, क्या इन डॉ साहब पे किसी का नहीं चलता की ये बेखौफ प्राइवेट प्रक्टिस कर रहे जब की सरकार इनको नॉन प्रैक्टिस भत्ता भी देती है ताकि ये सरकारी अस्पताल में गरीब मरीजो या जरुरत मंद लोगो का इलाज करे , लेकिन डॉ साहब को मरीजो का दोहन करने से फुर्सत नहीं |

अब देखना यह है की इस खबर के बाद डॉ साहब पे क्या आलाधिकारी कार्यवाही करते है ताकि समाज में ऐसे डॉ को सबक मिल सके

Most Popular

To Top