Education

यूपी: रवैये में बदलाव नहीं लाने वाले शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई, विद्यालय से अनुपस्थित रहने वाले 142 शिक्षकों का रोका वेतन, नोटिस जारी

कार्रवाई: गोरखपुर जिले में अनुपस्थित शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर चेतावनी दी गई, गोरखपुर जिले में बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारियों की ओर से 22 जुलाई से 19 अगस्त तक परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 142 शिक्षकों का अनुपस्थित दिन का वेतन रोकते हुए नोटिस जारी किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। रवैये में बदलाव नहीं लाने वाले शिक्षकों के खिलाफ और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बीएसए आरके सिंह ने बताया कि पिछले एक माह में 142 शिक्षक बिना किसी सूचना के अनुपस्थित पाए गए हैं। इनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अनुपस्थित दिन के वेतन की कटौती कर दी गई है। तीन दिन के अंदर अनुपस्थित शिक्षकों को स्पष्टीकरण भी देना है।

निरीक्षण में पिपरौली ब्लॉक से 21 अध्यापक, कैंपियरगंज से दो शिक्षक, ब्रह्मपुर के तीन, चरगांवा के 10, गगहा के छह, गोला के पांच, गोरखपुर नगर क्षेत्र में एक, जंगल कौड़िया छह, कौड़ीराम सात, खजनी एक, पाली दो, पिपराइच चार, बांसगांव ब्लॉक के नौ, बड़हलगंज के पांच, बेलघाट के आठ, भरोहिया के 10, भटहट के तीन, सहजनवां के 16, सरदारनगर के 19, तथा उरुवा के सात शिक्षक अनुपस्थित मिले थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top