राजस्थान के टैलेंटेड स्टूडेंट्स के लिए विदेशों में स्थित टॉप यूनिवर्सिटीज से अपनी हायर एजुकेशन पूरी करने का ख्वाब अब आसानी से पूरा हो सकेगा. राजस्थान की गहलोत सरकार प्रदेश के 200 मेधावी विद्यार्थियों को ऑक्सफोर्ड, हार्वर्ड और स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय जैसे दुनिया की चुनिंदा 50 संस्थानों में हायर एजुकेशन की सुविधा मुहैया कराएगी.
गौरतलब है कि इसके लिए इसी सत्र से राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस आरजीएस योजना शुरू कर दी गई है. इसके लिए आगामी 22 अक्टूबर से आवेदन किए जा सकेंगे. सीएम अशोक गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त को इस योजना की घोषणा की थी.
