पुलिस अधीक्षक महराजगंज प्रदीप कुमार गुप्ता ने किया यातायात माह का उदघाटन! क्षेत्राधिकारी अजय सिंह चौहान ,यातयात प्रभारी जय नारायण यादव, महिला थाना प्रभारी रंजना ओझा और प्रभारी निरिक्षक कोतवाली रवि राय रहे मौजूद!
महराजगंज नवंबर माह यातायात माह के रूप में जाना जाता है, आज महाराजगंज में यातायात माह का फीता काटकर उद्घाटन किया!और आम जनमानस से कहा कि यातायात और सड़क सुरक्षा सभी के लिए अपनी जिम्मेदारी है, बाइक चलाते समय हमेशा हेलमेट पहने, के समय हुए घटनाओं में सर को ही ज्यादा क्षति पहुंचती है जिसका बचाओ हेलमेट ही कर सकता है, और यातायात माह लोगों की सुरक्षा और यातायात के नियमों को बताने के लिए कई सारे कार्यक्रमों से बीतेगा!आप लोग इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी सदर अजय सिंह चौहान महिला थाना प्रभारी रंजना ओझा यातायात प्रभारी नारायण यादव और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रविराज सैकड़ों की संख्या में आम जनमानस और मीडिया के लोग मौजुद थे!
