




महराजगंज जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों चोरी और ड्रोन उड़ाने संबंधी अफवाहें फैल रही हैं, जिसके चलते ग्रामीणों में भय और असुरक्षा का माहौल बन गया है। कुछ शरारती तत्व खिलौना ड्रोन उड़ाकर भी माहौल को अशांत करने का प्रयास कर रहे हैं।
इन परिस्थितियों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेंद्र मीना ने शनिवार देर रात निचलौल, सिंदुरिया समेत कई थाना क्षेत्रों में ग्रामीण इलाकों का भ्रमण किया और स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उन्हें आश्वस्त किया कि जनपदीय पुलिस हर समय जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए जनता का सहयोग सबसे अहम है। अफवाह फैलाना किसी समस्या का समाधान नहीं है। यदि किसी क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई करेगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखकर कानून अपने हाथ में न लें, अन्यथा अप्रिय घटना होने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी और हल्का प्रभारियों को निर्देशित किया है कि वे लगातार भ्रमणशील रहें, ग्राम सुरक्षा समितियों एवं ग्राम प्रधानों के साथ बैठकें करें और गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करें।
जनपदीय पुलिस का प्रमुख उद्देश्य नागरिकों के बीच विश्वास, शांति और सुरक्षा का वातावरण बनाए रखना है। सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली झूठी, भ्रामक और गुमराह करने वाली खबरों पर भरोसा न करने की अपील भी उन्होंने की। उन्होंने कहा कि किसी भी सूचना की पुष्टि आधिकारिक माध्यम से ही करें और सतर्क रहते हुए पुलिस का सहयोग करें।
