लखीमपुर खीरी हिंसा में 8 लोगों की मौत का मामला फिलहाल शांत होता नहीं दिख रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने हिंसा मामले में राज्य सरकार को स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया है। गुरुवार को सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया एनवी रमण, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ ने यह आदेश दिया है।
हालांकि इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। साथ ही राज्य सरकार को स्टेट्स रिपोर्ट में बताना है कि कितने लोगों पर एफआईआर हुई है और कितने अभी तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं।