मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महाराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत लेदवां एवं पनेवा -पनेई में मंगलवार को ड्रोन कैमरे के माध्यम से सर्वे ऑफ इंडिया के तहत सर्वे हुआ । जिसकी इन्चार्ज क्रान्ति सिंह हैं । इसकी जानकारी हल्का कानूनगो जनकराज प्रजापति ने देते हुए बताया कि इसके तहत डीह की भूमि में बने मकानों का सर्वे किया जा रहा है ।
इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि लेदवां वकील तथा ग्राम प्रधान पनेवा – पनेई गुड़िया देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।