स्वीडन की पहली महिला प्रधानमंत्री मेगडालेना एंडरसन ने अचानक पद से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया. देश की प्रधानमंत्री चुने जाने के कुछ घंटों बाद ही संसद में बजट प्रस्ताव गिरने पर, मेगदालेना एंडरसन ने बुधवार को पद से इस्तीफा दे दिया. आपको बता दें कि संसद में बिल गिरने के साथ ही सरकार में शामिल हुए सहयोगी घटक दल ग्रीन पार्टी ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया.
शपथ लेने के 12 घंटों के भीतर सामने आए इस घटनाक्रम के बारे में जिसने भी सुना उसे यकीन नहीं हुआ. देश की अधिकारिक न्यूज़ एजेंसी के इस खबर की पुष्टि के बाद लोग हैरान नजर आए. उनका कहना है कि जिसके नेतृत्व में हम आगे बढ़ने की सोच रहे थे. ऐसे नहीं हुआ यकीन में इस इस्तीफे से हमें झटका लगा है.
