प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भारत का दौरा कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच व्यापार, निवेश और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर विचार विमर्श किया है। बता दें कि एबॉट दो से छह अगस्त तक भारत मे द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए भारतीय मंत्रियों, व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।
वार्ता के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने जोर देकर कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक सहयोग बढ़ने से दोनों देशों को कोरोना महामारी से पैदा आर्थिक चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना करने में मदद मिलेगी। साथ ही, इससे उन्हें एक स्थायी, सुरक्षित और संपन्न भारत-प्रशांत क्षेत्र के अपने साझा विजन को साकार करने में भी सहायता मिलेगी। गौरतलब है कि इससे पहले भी पीएम मोदी ने दोनों देशों के विकास पर संतोष प्रकट किया और इस सफर में प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन व पूर्व प्रधानमंत्री टोनी एबट के महत्वपूर्ण योगदान की तारीफ भी की।