बिहार पॉलिटिक्स: बिहार मे लालू प्रसाद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे हैं ऐसे में पार्टी का नीतिगत फैसला वे सही ढंग से नहीं ले पा रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल(आरजेडी) में अब लालू प्रसाद की जगह तेजस्वी यादव पार्टी का हर फैसला लेंगे। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरजेडी की बागडोर पूरी तरीके से संभालने की राह में एक और कदम आगे बढ़ा दिया है l
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सर्कुलर रोड पर मंगलवार को राष्ट्रीय जनता दल की विधानमंडल दल की अहम बैठक हुई, जिसमें पार्टी ने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को कोई भी महत्वपूर्ण फैसला लेने की आजादी दी और उन्हें इसके लिए अधिकृत कर दिया l यानी आरजेडी में अब जो भी फैसला तेजस्वी लेंगे वो सबको मंजूर होगा।
बता दें कि मंगलवार को आरजेडी के विधानमंडल दल में लालू प्रसाद यादव ने सभी विधायकों से हाथ उठवा कर ये पूछा कि अगर तेजस्वी यादव को पार्टी की जिम्मेदारी दी जाएं तो किसी को कोई दिक्कत तो नही? सभी विधायकों ने कहा कोई दिक्कत नहीं!
दरअसल, लालू प्रसाद यादव लंबे समय से बीमार चल रहे हैं ऐसे में पार्टी का नीतिगत फैसला वे सही ढंग से नहीं ले पा रहे हैं। इस वजह से अब पार्टी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने अध्यक्ष लालू यादव को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपने की सलाह दी है। राजद नेता ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि चाहे विधान परिषद हो या राज्यसभा, इन सदनों में कौन जाएगा यह तय करने की स्वतंत्रता उनके छोटे बेटे तेजस्वी को दी जानी चाहिए।
