महराजगंज
सिंदुरिया
मिठौरा में आवारा कुत्ते के हमले का महिला, बच्चे, बूढ़े और नवजवान शिकार हुए हैं। जिन्होंने तत्काल सामुदायिक अस्पताल पहुंच अपना इलाज कराया। कुत्ते के काटने पर घायलों को लेकर सामुदायिक अस्पताल पहुंचे लोगों के मुताबिक, अचानक सड़क पर आए आवारा कुत्ते ने किसी के हाथ, तो किसी के पैर में दांत गड़ा दिए। आवारा कुत्ते ने करीब 10-12 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया है।
गुरुवार को आवारा कुत्ते के आतंक से शहर के कई मोहल्ले में अफरा-तफरी मची रही। लोग सामुदायिक अस्पताल की दौड़ लगाते रहे। वहीं, आवारा कुत्ते के काटने से जख्मी लोग जिला प्रशासन से जल्द से जल्द इस परेशानी से निजात दिलाने का मांग की है।
मिठौरा के टोला हाड़तोड़, कोठी, और चौराहे के सड़कों और गलियों में घूम रहे एक आवारा कुत्ते ने करीब 10-12 लोगों को काट कर जख्मी कर दिया। आवारा कुत्ते के हमले का शिकार महिला, बच्चे, बूढ़े और नवजवान हुए हैं। जिसके डर से सभी लोग अपने हाथ मे डंडे लेके चल रहे हैं।