मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में रविवार की देर रात शादी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गयी। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं पुलिस हर्ष फायरिंग के एंगल से जांच कर रही है।
शहर कोतवाली अंतर्गत वासलीगंज निवासी आशीष गुप्ता (25) पुत्र शम्भूनाथ गुप्ता गिट्टी, बालू इत्यादि का काम करता है। रात में वह महंत शिवाला स्थित एक लॉन में आयोजित शादी में सम्मिलित होने गया था। रात एक बजे के करीब वाहन स्टैंड के पास गोली चलने की आवाज सुनाई दी। लोग पहुंचे तो मौके पर आशीष खून से लथपथ मिला। उसके पेट में गोली लगी थी।
आनन-फानन मे परिजन उसे मंडलीय अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। सेंटर पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना की सूचना पर एसपी सहित बड़ी संख्या में फोर्स पहुंची। बरातियों के अलावा मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई।
परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। मौत से पहले आशीष द्वारा एक व्यक्ति का नाम लेने का दावा कर रहे हैं तो वहीं पुलिस हर्ष फायरिंग को गोली लगने का कारण बता रही है।
एसपी अजय सिंह का कहना है कि बारात में ही किसी के द्वारा की गयी हर्ष फायरिंग के दौरान आशीष के पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। फिलहाल पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।