राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और हरियाणा की सीमा सिंघु बॉर्डर पर एक दलित युवक लखबीर सिंह की हत्या कर दी गई. यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. शीर्ष अदालत में इस मामले को लेकर एक याचिका दायर की गई है. दायर याचिका में सिंघु बॉर्डर को खाली करवाने की मांग की गई है. बता दें कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध-प्रदर्शन बीते कई महीनों से जारी है और किसान अभी भी सिंघु बॉर्डर पर जमे हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्वाति गोयल और संजीव नेवार ने वकील शशांक शेखर झा के जरिए अपनी लंबित जनहित याचिका में यह अंतरिम याचिका दाखिल की है. जिसमें कहा गया है कि इन प्रदर्शनों को यदि ऐसे ही चलते रहने दिया गया, तो देश को बड़े पैमाने पर नुकसान होगा. याचिका में केंद्र सरकार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सभी तरह के प्रदर्शन रोकने और महामारी खत्म होने तक एसे प्रदर्शनों की इजाजत नहीं देने को लेकर दिशा-निर्देश देने का अनुरोध किया गया है.
