मध्य प्रदेश में उपचुनाव की घोषणा होते ही बीजेपी और कांग्रेस में जमकर जुबानी जंग शुरू हो गई है. कांग्रेस की पूर्व विधायक सुलोलचना रावत के बीजेपी में शामिल होने के बाद कमलनाथ ने बीजेपी और सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा. जिसके बाद सीएम ने भी पलटवार किया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि ”कमलनाथ जी अपना घर तो देखते नहीं हो, भाई अगर आप बिकाऊ की बात करते हो वल्लभ भवन में कौन-कौन दलाली खाता था, यह भी तो बता दो शर्म नहीं आती यह कहते हुए. यह भी तो बता दो शर्म नहीं आती यह कहते हुए, लोगों का सम्मान करना जानते नहीं हो. सीएम ने कहा कि दिल्ली से लेकर भोपाल तक यही कांग्रेस का यही हाल है.
