लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा में मारे गए किसानों के परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 45-45 लाख रुपये का मुआवजा दे दिया गया है। देर शाम लखीमपुर खीरी में जिलाधिकारी अरविंद कुमार चौरसिया और अन्य अधिकारियों ने यूपी सरकार द्वारा घोषित मृतक किसानों के परिवार के सदस्यों को 45-45 लाख रुपये के चेक सौंपे। बता दें कि घटना के बाद सोमवार को किसानों और प्रशासन के बीच मुआवजा समेत कई मांगों को लेकर समझौता हुआ था। उसी के तहत ये मुआवजा राशि पीड़ित परिवार को सौंपी गई है।