सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी फैंस और उनके परिवार के दिलों में बसी हुई है. फिलहाल सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति काफी गर्व महसूस कर रही हैं. दरअसल हाल ही में सुशांत की फिल्म छिछोरे को बेस्ट हिंदी फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला है.
फिल्म के मेकर्स डायरेक्टर नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने ये अवॉर्ड सुशांत को डेडिकेट किया है. श्वेता ने इसके लिए सोशल मीडिया पर स्पेशल पोस्ट किया है और अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने सुशांत की पुरानी फोटो शेयर की है जो फिल्म छिछोरे की है. इस फोटो में सुशांत के साथ फिल्म के मेकर्स और श्रद्धा कपूर साथ नजर आ रहे हैं.