त्योहारी मौसम में अचानक कोरोना मरीजों का ग्राफ बढ़ने लगा है। नवरात्र के समाप्त होते ही नए संक्रमितों के मिलने की दर में उछाल आया है। सार्वजनिक स्थलों पर बढ़ती भीड़ और महामारी से बचाव के प्रति लोगों की बढ़ती लापरवाही को लेकर चिंतित प्रदेश सरकार ने उपायुक्तों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय निकायों और पुलिस अधिकारियों को टीमें बनाकर औचक निरीक्षण कर लापरवाह लोगों के चालान काटने को कहा गया है।
हरियाणा में इन दिनों डेंगू का प्रकोप है। अस्पतालों में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिससे स्वास्थ्य विभाग को दोहरे मोर्चे पर जूझना पड़ रहा है। ऐसे में कोरोना मरीजों का फिर से बढ़ता ग्राफ मुश्किलें खड़ी कर सकता है। खासकर गुरुग्राम में लगातार कोरोना के ज्यादा नए केस आ रहे हैं।
