कोरोना महामारी के बाद भारत में लोगों के जीने की औसत उम्र दो साल कम हो गई है. ये बात मुंबई के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पॉपुलेशन स्टडीज के वैज्ञानिकों ने एक स्टेटिकल एनलाइसेस के आधार पर बताई. IIPS के अनुसार भारत के महिलाओं और पुरुषों की लाइफ एक्स्पेक्टेंसी 2019 की तुलना में 2 साल घट गई है.
IIPS के असिस्टेंट प्रोफेसर सूर्यकांत यादव ने कहा कि पुरुषों की लाइफ एक्स्पेक्टेंसी 67.5 साल हो गई है, ये 2019 में 69.5 साल थी. वहीं महिलाओं की लाइफ एक्स्पेक्टेंसी 72 साल हो गई है पिछले साल ये 69.8 हो गई है. इस स्टडी में ‘length of life inequality’ यानी आबादी के भीतर जीवन की अवधि में भिन्नता पर भी गौर किया गया और पाया गया कि 35-69 साल के पुरुषों पर कोविड का प्रभाव सबसे अधिक था. इस स्टडी में कहा गया कि 35-79 साल के लोगों में सामान्य वर्षों की तुलना में 2020 में कोविड संक्रमण की वजह से अधिक मौतें हुईं और 35-69 आयु वर्ग का इसमें सबसे ज्यादा हिस्सा रहा.
