घरेलू फ्लाइट्स में यात्रा करने वाले 3,27,923 यात्रियों के साथ, डोमेस्टिक फ्लाइट्स की संख्या सबसे अधिक दर्ज की गई, जिसकी मई 2020 में फिर से शुरुआत हुई थी. अब फ्लाइट्स महामारी के पहले वाली स्थिति की ओर आगे बढ़ रही हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, रविवार को 2,372 घरेलू फ्लाइट्स संचालित हुईं.
गौरतलब है कि हाल ही में मंत्रालय ने त्योहारों के मौसम की शुरुआत की वजह से हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए एयरलाइंस को अपनी निर्धारित क्षमता का 100% संचालित करने की अनुमति दी है. फॉरवर्ड बुकिंग पिछले साल की दिवाली की तुलना में 450% अधिक है.
