सोशलिस्ट किसान सभा के पदाधिकारी आज लखनऊ के शहीद स्मारक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री के पुतले फूंकने के लिए पहुंचे थे. लेकिन पुलिस ने सभी पदाधियारियों को हिरासत में ले लिया. सोशलिस्ट किसान सभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पुतले लेकर शहीद स्मारक पहुंचे थे. लेकिन पुतले जलाने से पहले ही इन्हें हिरासत में ले लिया गया.
लखनऊ के शहीद स्मारक पर पुतला जलाने पहुंचे सोशलिस्ट पार्टी के सदस्य संदीप पांडेय ने कहा कि हमें पुतले जलाने की इजाजत नहीं दी गई. उन्होंने कहा कि पुतलों और पोस्टरों के साथ जैसे ही वे शहीद स्मारक पहुंचे और उन्होंने वहां की सीढ़ियां चढ़नी शुरू की, उन्हें पुलिस ने रोक दिया. जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उनमें अमित मौर्य, मुनीम कुमार और संदीप पांडे शामिल हैं बता दें कि सोशलिस्ट किसान सभा सोशलिस्ट पार्टी का घटक है.
