वाराणसी: प्रो पूअर योजना के तहत भगवान बुद्ध की उपदेश स्थली में विकास होगा। पूरे सारनाथ की तस्वीर बदलेगी। सारनाथ के 30 मंदिरों को आकर्षक बनाने के साथ ही बिजली, पोल, साइन बोर्ड को चमकाया जाएगा। पूरा सारनाथ हेरिटेज व दूधिया लाइट से दमकेगा। इसका बजट पहले 100 करोड़ का था। इसे अब 74 करोड़ रुपये किया गया है। प्रो-पूअर योजना के कार्यों के लिए शासन स्तर से कार्यदायी संस्था, वीडीए व पर्यटन विभाग के बीच एमओयू हो गया है। शासन स्तर से इस कार्य के लिए निर्माण एजेंसी नोएडा के केके बिल्डर्स का चयन हुआ है। अब निर्माण एजेंसी व वीडीए के बीच भी एग्रीमेंट होगा। अगस्त में एग्रीमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरू होने की उम्मीद है।
पर्यटन विभाग और वाराणसी विकास प्राधिकरण के बीच अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर हो गया है। अब कार्य कराने वाली फर्म और वीडीए के बीच अनुबंध होना है। चयनित फर्म कंसलटेंट के साथ डीपीआर भी बनाएगी। ईको टूरिस्ट स्पॉट के रूप में विकसित होने वाले उंदी ताल को रिंग रोड होते हुए सारनाथ से भी कनेक्टिविटी देने की तैयारी है। अधिकारियों का प्रयास है कि अगर सारनाथ में पर्यटक आएं तो उंदी ईको-स्पॉट को भी देखने जाएं। इसके लिए रिंग रोड से उंदी ताल की सड़क दुरुस्त की जाएगी।
वीडीए ने अटेसुआ में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के लैंड यूज परिवर्तन की फाइल शासन को भेज दी है। वीसी ईशा दुहन ने बताया कि लैंड यूज बदलने के बाद फर्म का चयन करके निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। योजना के शुरू होने के बाद लोगों को पीएमएवाई का लाभ मिलेगा। सिंधौरा रोड पर स्थित सदर तहसील के अटेसुआ गांव में 1000 प्रधानमंत्री आवास बनने हैं। आयर बाजार के पहले नहर के किनारे ग्राम समाज की लंबी-चौड़ी जमीन वीडीए को राजस्व विभाग से मिली है।
