कोरोना से सुरक्षा कवच : देशभर में कल राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर 12 से 14 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है। पहले ही दिन 2.60 लाख बच्चों ने कोर्बेवैक्स टीका लगवाया। वहीं, यूपी में दस हजार से ज्यादा बच्चों को टीका लगाया गया। इस आयु वर्ग के 4.74 करोड़ से अधिक बच्चों को टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के साथ एक सूची भी साझा की है जिसके अनुसार देश में 12 से 13 साल के बीच 1,21,43,000 लड़के और 1,13,27,000 लड़कियां हैं। इसी तरह 13 से 14 साल के 1,22,50,000 लड़के और 1,14,23,000 लड़कियां हैं जिन्हें कोर्बेवैक्स की दो खुराक 28 दिन के अंतराल में देनी अनिवार्य है।
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की अभूतपूर्व सफलता के लिए विज्ञान की ताकत और लोगों के दृढ़ संकल्प को श्रेय दिया। उन्होंने बुधवार को कहा, हम इस जानलेवा महामारी से लड़ने में काफी बेहतर स्थिति में हैं। साथ ही हमें कोविड संबंधी सावधानियों का भी पालन करना होगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- अपने नागरिकों, अपने लोगों का टीकाकरण कराने के प्रयासों में आज भारत के लिए महत्वपूर्ण दिन है। मैं सभी पात्र लोगों से टीकाकरण कराने का आग्रह करता हूं।
मुझे खुशी है कि भारत के प्रयासों ने कोविड-19 के विरुद्ध विश्व की लड़ाई को मजबूत किया है। आज, भारत के पास कई ‘मेड इन इंडिया’ वैक्सीन हैं। हमने मूल्यांकन की आवश्यक प्रक्रिया के बाद अन्य वैक्सीन को भी अनुमति प्रदान की है।