विजय निगम
देवरिया: बघौचघाट बेटे के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराने के लिए एक सप्ताह से थाने का चक्कर लगा रहे वृद्ध दंपती को शुक्रवार की शाम थाना प्रभारी ने धक्का देकर थाने से न केवल भगा दिया बल्कि अपशब्द भी कहा। थाना प्रभारी की बातें सुनकर फरियाद लेकर गए अन्य लोग मौके से सरक लिए। बुजुर्ग ने शनिवार को एसपी से थाना प्रभारी के आचरण के बारे में लिखित शिकायत की है।
थाना क्षेत्र के रामपुर महुआवारी निवासी विश्वनाथ जायसवाल व उसके पुत्र गोपाल जायसवाल के बीच एक सप्ताह पूर्व झगड़ा हो गया। विश्वनाथ के तीन पुत्र हैं। गोपाल तीसरे नंबर का है। आरोप है कि वह अपने मां,बाप पर अपने हिस्से का जमीन लिखने का दबाव बना रहा है। कुछ दिन पहले मना करने पर माता, पिता की पिटाई कर दी। पिटाई के बाद विश्वनाथ व उनकी पत्नी लीलावती दोनों मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रहे है। लेकिन थाना प्रभारी वृद्ध दम्पत्ति की कोई सुनवाई नहीं कर रहें हैं। उधर, पुत्र की तहरीर पर माता-पिता के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली है। अपने बेटे से परेशान दोनों शुक्रवार को भी थाना प्रभारी से मिलने पहुंचे। उनका आरोप है कि थाना प्रभारी ने उन्हें धक्का देकर थाना परिसर से भगा दिया। दोनों शनिवार को एसपी से मिलकर थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत की। सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। पीड़ित का भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
यहां देखें विडियो
