उन्नाव: उन्नाव जिले में सदर तहसील के पुरवा के सकरन गांव निवासी उमई लोनिया मकान बनवाने के लिए सोमवार शाम चार बजे पिलर का गड्ढा खोदवा रहा था। खुदाई में लगे मजदूर मेड़ीलाल को गड्ढा खोदते समय एक छोटी मटकी में पुराने सिक्के मिले। उसने उमई को जानकारी दी।
ग्रामीणों के अनुसार उमई ने सिक्के कीमती होने की संभावना पर मजदूर को चुप करा दिया। मकान मालिक मामले को दबाना चाह रहा था, पर किसी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
पुरवा कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। रात में पुलिस ने ग्रामीणों की मौजूदगी में घड़े से सिक्कों को निकलवाकर गिनती करवाई उसमें 165 मटमैले रंग के सिक्के थे। उसके बाद ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र की सुपुर्दगी में रखवा दिया है।
कोतवाल ने इसकी जानकारी एसडीएम सदर को दे दिया। मंगलवार को एसडीएम सदर द्वारा जांच की जाएगी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सिक्के किस धातु के हैं, यह जांच के बाद पता चलेगा।