लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा विगत अगस्त माह में आयोजित की गयी उ॰प्र॰ संयुक्त प्रवेश-परीक्षा बी॰एड॰-2021-23 की पूल काउंसलिंग हेतु पंजीकरण एवम् ’’च्वाइस-फिलिंग’’ की प्रक्रिया दिनाँक 22 अक्टूबर 2021 से आरम्भ होकर दिनाँक 26 अक्टूबर 2021 तक चलेगी। इस पूल काउंसलिंग में वे समस्त अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं, जिन्होंने मुख्य काउन्सिलिंग में प्रतिभाग नहीं किया है। जिन्होंने मुख्य काउंसलिंग में प्रतिभाग किया था किन्तु उन्हें कोई सीट आबंटित नहीं हो सकी है।जिन्हें मुख्य काउंसलिंग के किसी भी चरण में सीट आबंटित हुई, किन्तु शेष शुल्क का भुगतान करने में विफल रहे हैं।
पूल काउंसलिंग के आबंटन का परिणाम दिनाँक 27 अक्टूबर 2021 को लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। पूल काउंसलिंग में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को पंजीकरण के समय ही पंजीकरण शुल्क रुपये 750/- व महाविद्यालय शुल्क रुपये 51250/- (अर्थात पूर्ण शुल्क, कुल रुपये 52000/- मात्र) जमा किया जाना होगा। यदि उन्हें कोई महाविद्यालय आबंटित होता है तो यह शुल्क उन्हें किसी भी दशा में वापस नहीं किया जायेगा। यदि उन्हें कोई महाविद्यालय आबंटित नहीं होता है तो उन्हें पंजीकरण शुल्क रुपये 750/- मात्र काट कर शेष शुल्क रुपये 51250-/ वापस कर दिया जायेगा।
ऐसे अभ्यर्थी, जिन्हें प्रथम काउंसलिंग में, पूर्व के किसी भी चरण में, सहायता प्राप्त अथवा सरकारी महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में सीट आवंटित हुई थी ओर वे किन्हीं कारणों से अपना सीट कन्फर्मेशन (Balance Fees) शुल्क अब तक जमा नहीें कर पाये हैं, उन अभ्यर्थियों के हित में सीट कन्फर्मेशन (Balance Fees) शुल्क जमा करने की तिथि 22 अक्टूबर 2021 तक विस्तारित की जा रही है।