म्यांमार के रखाइन प्रांत में हाल में बागियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की बढ़ी घटनाओं ने देश के अन्य हिस्सों में भी सशस्त्र बगावत के फैलने की आशंका पैदा कर दी है। पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस साल एक फरवरी को देश में हुए सैनिक तख्ता पलट के बाद हथियारबंद बागियों की तरफ से वैसे हमले नहीं हुए, जैसे हाल में रखाइन प्रांत में देखने को मिले हैं। खबरों के मुताबिक नवंबर के दूसरे हफ्ते में अराकान आर्मी नाम के बागी गुट ने कई हमले किए। उसके बाद भी रखाइन प्रांत से अशांति की खबरें मिली हैं।
