आगरा: एसएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रो बायलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. आरती अग्रवाल ने बताया कि पांच जून को 40 और 26 जून को 20 संक्रमितों के नमूने इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी दिल्ली में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे। इनमें से 40 नमूनों की रिपोर्ट मिली हैं, जिसमें से 16 में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है। इनमें से 10 संक्रमित आगरा के हैं, बाकी के छह मरीज मैनपुरी, फिरोजाबाद, हाथरस और सहारनपुर के हैं। आगरा के 10 मरीजो मे से पांच मरीज ठीक हो चुके हैं।
एसएन मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायलॉजी विभाग में हाथरस, मैनपुरी, सहारनपुर समेत अन्य जिलों के नमूनों की भी जांच की जाती है। ऐसे में एसएन कॉलेज को मिली 16 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग में से छह मरीजों में से हाथरस में दो, फिरोजाबाद में दो, मैनपुरी और सहारनपुर में एक-एक मरीज में डेल्टा वैरिएंट की पुष्टि हुई है।
एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय काला ने बताया कि 40 नमूनों की रिपोर्ट मिली हैं, अभी 20 नमूनो की रिपोर्ट आना बाकी है। 33 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है।