रायबरेली: रायबरेली मे कोरोना काल में बिना अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की अनवरत मदद कर समाज को सुरक्षित रखने में सदैव तत्पर रहने वाले पुलिसकर्मियों का समाजसेवी महेंद्र पांडेय ने कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया!गेगासो चौकी इंचार्ज हरि मोहन सिंह समेत समस्त चौकी स्टाफ का गेगासो चौकी में समाजसेवी महेंद्र पांडेय द्वारा माल्यार्पण कर सम्मान किया गया व अंगवस्त्र भेंट कर कोरोना योद्धा के रुप में दी गई सेवा के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया!
इस अवसर पर चौकी में कार्यरत अन्य लोगों को भी सम्मानित कर मिष्ठान वितरित किया गया!इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे!वहीं इस अवसर पर समाजसेवी महेंद्र पांडेय ने कहा कि जिस तरह कोरोना काल में खाकी ने आमजनमानस की सहायता की है वह काबिले तारीफ है और वह सम्मान व बधाई के पात्र हैं और ऐसे में मैं उनका सम्मान कर स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहा हूं!असल में यही सच्चे कोरोना योद्धा हैं,जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी अपने जीवन की परवाह न करते हुए समाज के सच्चे प्रहरी होने का प्रमाण दिया है!
